गर्मियों में जाएं हैवलॉक आईलैंड / Summer go to havelock island
हैवलॉक आईलैंड
इस स्थान का नाम अंग्रेज़ हुकूमत के प्रधान हेनरी हैवलॉक के नाम पर रखा गया है. यह एक बेहद खूबसूरत आईलैंड है और हनीमून कपल्स के लिए अंडमान में बेस्ट रोमांटिक डेस्टिनेशन भी है. हर साल हजारों की संख्या में सैलानी इसे देखने आते हैं. यहां के पांचों गांव गोविन्द नगर, राधा नगर, बिजोय नगर, शाम नगर, और कृष्णा नगर के समुंद्री तट अपने आप में बहुत अलग है. सफेद रेत से भरे समुद्र तट और एशिया का सबसे सुंदर बीच का अवॉर्ड जीत चुका राधानगर बीच भी यहीं है. यहां कई लग्जरी रिजॉर्ट भी हैं जो आपके मजे को दोगुना कर देंगे.
अगर आप दिल्ली से पोर्ट ब्लेयर की सीधी फ्लाइट पकड़ते हैं तो यह आपको दिल्ली-चेन्नई और चेन्नई-पोर्ट ब्लेयर की तुलना में सस्ता पड़ेगा. यहां हम आपको अंडमान जानें के सभी रास्ते बता रहे हैं
हवाई जहाज के द्वारा कैसे पहुंचें
पोर्ट ब्लेयर हवाई अड्डा इन द्वीपों को देश और दुनिया से जोड़ने वाला मुख्य हवाई अड्डा हैं. एयर इंडिया, स्पाइस जेट, गोएयर और जेट एयरवेज एयरलाइंस प्रमुख भारतीय शहरों- चेन्नई, कोलकाता, विशाखापट्टनम, भुवनेश्वर, कोचिन और दिल्ली से पोर्ट ब्लेयर के लिए नियमित रूप से उड़ानें भरती हैं.
समुद्र के द्वारा कैसे पहुंचें
समुद्र के मार्ग से भी अंडमान पहुंचा जा सकता है लेकिन इसमें समय अधिक लगता है. कोलकाता और चेन्नई से, पोर्ट ब्लेयर के लिए तीन से चार जहाज हर महीने रवाना होते हैं. इसके अलावा, विशाखापटनम से भी हर महीने एक जहाज जाता है.